top header advertisement
Home - उज्जैन << अगले सप्ताह तक पूर्ण होगा चौड़ीकरण का सर्वे कन्सल्टेंट ऐजेंसियो ने दी जानकारी

अगले सप्ताह तक पूर्ण होगा चौड़ीकरण का सर्वे कन्सल्टेंट ऐजेंसियो ने दी जानकारी


उज्जैन- उज्जैन सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत शहर के आंतरिक मार्गो के चौड़ीकरण की तैयारी तेज हो गयी है अगले सप्ताह तक सभी आंतरिक भागों जिनका चौड़ीकरण किया जाना है का सर्वे पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस बात कि जानकारी कन्सल्टेंट ऐजेंसियो ने गुरूवार को लोक निर्माण एवं उद्यानिकी प्रभारी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में गाड़ी अड्डे से बड़े पुल तक एवं कोयला फाटक से छत्रीचौक तक तथा तेलीवाड़ा से कंठाल चौराहे तक खजूर वाली मस्जिद से जीवाजीगंज थाने तक नानाखेड़ा से शांति पैलेस तक के मार्गो के चौड़ीकरण के संबंध में गहन मंथन किया गया। प्रभारी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी ने सभी कन्सल्टेंट ऐजेंसियो को पी,एच,ई,  विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, टाटा कम्पनी इत्यादि से समन्वय बनाकर डी.पी.आर अगली एम.आई.सी में प्रस्तुत करने को कहा गया।
श्री तिवारी ने बताया कि टाटा कंपनी के चेम्बर्स कहॉ कहॉ आयेगे, इस बात का ध्यान रखा जाये तथा सड़क के दोनांे और नालियो का ढाल किधर है इस बात का भी ध्यान रखा जाये, डिवाइडर होगे या एक ओर विद्युत पोल होगे इस की प्लानिंग कर ली जाये, मार्ग मे कितने लोग कितना प्रभावित हो रहे है इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये, मार्ग मे आने वाल धार्मिक स्थल कितने है ओर उनको कहा शिफ्ट किया जायेगा इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मास्टर प्लान के अनुसार कौन सा मार्ग कितने मीटर चौड़ा होगा स्थिति स्पष्ट किया जाये पेयजल पाईप लाईन क्षतिग्रस्त न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

Leave a reply