इओसी केंद्र एवं बाढ़ बचाव अभियान का शुभारंभ सभापति श्रीमती यादव द्वारा किया जायेगा
उज्जैन- आगामी वर्षा एवं मानसून को देखते हुए जिले में होमगार्ड एवं एसडीआरएफ
विभाग द्वारा बाढ़ बचाव हेतु वृहद स्तर पर तैयारी की गई है। इसका अवलोकन एवं निरीक्षण नगर निगम
सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर योग भवन, जिम व एक्सरसाइज
सेंटर एवं इमरजेंसी ऑपरेशन कक्ष का लोकार्पण/शुभारंभ सभापति द्वारा किया जायेगा। राज्य आपदा
आपातकालीन मोचन बल तथा होमगार्ड के तैराक, गोताखोर, बोट चालक एवं रेस्क्यू एवं क्विक रिस्पांस
टीम के मेंबरों से मुलाकात कर सभापति श्रीमती यादव उनका मार्गदर्शन करेंगी। इस अवसर पर आधुनिक
बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी उनके द्वारा किया जायेगा।