top header advertisement
Home - उज्जैन << पशु एम्बुलेंस सुविधा 1962 का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पशु एम्बुलेंस सुविधा 1962 का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल
स्थित सभागृह में गुरुवार की सुबह पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हुई। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ.एमएल परमार, पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल गिरि गोस्वामी आदि
उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सेक्स सॉर्टेड सिमन प्रक्रिया द्वारा चयनित बछड़ों
को जन्म दिये जाने, उन्नत नस्लों के गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का सृजन कर पशुपालकों व कृषकों को लाभ
पहुंचाया जाये। इसी क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कृत्रिम गर्भाधान की सेक्स सॉर्टेड सिमन तकनीक का
उपयोग कर गायों और भैंसों के कठिन प्रसव, पशुओं में बीमारियों की रोकथाम, बछियों की अधिक संख्या में प्रजनन
कर दूध उत्पादन में वृद्धि पर फोकस किया जाये। इसी के साथ श्री सिंह ने कहा कि यह प्रक्रिया प्रशिक्षित व कुशल
व्यक्तियों द्वारा की जाये और सभी प्रकरणों को भारत पशुधन एप पर अपलोड किया जाये। सेक्स सॉर्टेड सिमन
तकनीक द्वारा जुलाई-2024 से मार्च-2025 तक जिले में एक लाख प्रकरणों का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के लिये
सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a reply