लोकसेवा केंद्र में पर्याप्त संसाधन और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा
खाचरौद- जनता को सुलभ-सस्ती और त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए लोक सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है। लेकिन स्थानीय लोक सेवा केंद्र इस उद्देश्य में सफल नहीं हो पा रहा है। तहसील कार्यालय स्थित लोकसभा केंद्र में न पर्याप्त संसाधन हैं न ही पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था है। पर्याप्त संसाधन और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।