एक ढाबे पर कर्मचारी द्वारा खाना परोसने में देरी होने पर दो लोगों द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट की गई
उज्जैन- एक ढाबे पर कर्मचारी द्वारा खाना परोसने में देरी हो गई। खाना परोसने में देरी होने पर दो लोगों द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। रितेश पिता मनोहर चौहान ग्राम पंथपिपलई में उड़ाना चौराहा स्थित दरबार ढाबे पर काम करता है। रितेश के साथ कुलदीप और भोला नामक दो युवकों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। रितेश ने नानाखेड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।