रिपेयरिंग के समय कार में लगी आग
उज्जैन के पास तराना में ग्रामीण क्षेत्र से अपनी कार सुधरवाने आए किसान की कार में आग लग गई। घटना से क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। आग लगने के बाद उस पर काबू पाया जाता, उससे पहले कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
शुक्रवार को तराना थानाक्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा झीन क्षेत्र में गैरेज पर सुधरने आई मारुती वैन क्रमांक MP-13 BA-1944 में अचानक लगी आग। वैन में गैस किट थी, जिससे आग बेकाबू हो गई। चंद मिनटों में वैन पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
कार के मालिक दरबार सिंह निवासी गांव छड़ावद ने कहा कि बैटरी बदलते वक्त ये हादसा हुआ है। गनीमत है कि कोई इसमें हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही मौके पर तराना थाना पुलिस व दमकल भी पहुंच गए थे।