मारूती वैन में सुधार कार्य के दौरान आग लग गई
उज्जैन- एक व्यक्ति मारूती वैन सुधरवाने के लिये गया था। मारूती वैन में सुधार कार्य के दौरान आग लग गई। मारूती वैन जलकर राख हो गई। घटना तराना के चोपड़ा झीन क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।