top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की 7 बालिकाओं को कराते परीक्षा में ब्लैक बेल्ट डिग्री मिली

उज्जैन की 7 बालिकाओं को कराते परीक्षा में ब्लैक बेल्ट डिग्री मिली


उज्जैन | कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में सेल्फ डिफेन्स स्कूल आफ इंडियन कराते मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के तत्वावधान में ट्रायबल कराते अधिकृत कोच वार्षिक कराते शिविर में खिलाड़ि‌यों की ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। मप्र कराते प्रमुख क्योशी राजेंद्र सिंह तोमर ब्लैक बेल्ट 7वीं डान जापान डब्ल्यूकेएफ 7वीं कोच एमपीएसकेए अध्यक्ष ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा ली। इसमें उज्जैन की 7 बालिकाओं ने कराते परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्लैक बेल्ट डिग्री प्राप्त की। कृतिका चौहान, दीपिका मुवाला, नंदिनी राठौर, सविता माली, नंदिनी सोनगरा को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। किरण धानक को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डान व ऋतु परमार को ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन की डिग्री प्रदान की गई। कराते परीक्षा में उत्तीर्ण उज्जैन की खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Leave a reply