सशस्त्र झंडा सेना दिवस पर एक लाख रुपए का सहयोग दिया
उज्जैन | सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक नायब सूबेदार स्व. अरुण कुमार जैन की पत्नी सुनीता जैन ने एक लाख रुपए की राशि का सहयोग प्रदान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचंद्र मालवीय ने बताया इस प्रकार प्राप्त राशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की कल्याणकारी योजनाओं व पुनर्वास में किया जाता है। इस अमूल्य योगदान के लिए उन्होंने सुनीता जैन का आभार व्यक्त किया।