पति के कब्जे से बच्चों को सोनकच्छ से वापस करवाया
उज्जैन | जनसुनवाई के दौरान आई महिला की शिकायत का शीघ्र हल करते हुए उसके पति के कब्जे से बच्चों को सोनकच्छ से पुलिस ने वापस करवाया है। आवेदिका तस्लीम पिता जमीर निवासी बेगमपुरा ने जनसुनवाई में अपनी समस्या बताई कि उसके बच्चों को सोनकच्छ निवासी पति ने रख लिया है। महाकाल थाना पुलिस से पुलिस बल को आवेदिका के साथ सोनकच्छ स्थित पति के निवास स्थान पर पहुंचाया गया और आवेदिका के दोनों बच्चे सोनकच्छ से आवेदिका को सकुशल वापस दिलवाए गए।