top header advertisement
Home - उज्जैन << ढाबे पर खाना देरी से परोसने पर कर्मचारी से की मारपीट

ढाबे पर खाना देरी से परोसने पर कर्मचारी से की मारपीट


उज्जैन | ढाबे पर खाना देरी से परोसने की बात पर दो लोगों ने ढाबे के कर्मचारी को मारपीट कर घायल कर दिया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया ग्राम पंथपिपलई निवासी 38 वर्षीय रितेश पिता मनोहर चौहान ग्राम पंथपिपलई में उड़ाना चौराहा स्थित दरबार ढाबे पर काम करता है। ढाबे पर खाना देरी से परोसने की बात को लेकर रितेश के साथ कुलदीप आैर भोला नामक युवकों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने रितेश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a reply