top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधान मंत्री सड़क योजना के अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के निर्देश

प्रधान मंत्री सड़क योजना के अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के निर्देश


बड़नगर |जनपद पंचायत बड़नगर की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में जनपद अध्यक्ष निर्मला उमरावसिंह राठौर की अध्यक्षता में तथा विधायक जितेंद्रसिंह पंड्या की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में विधायक द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत मंडल, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, महिला बाल विकास विभाग, जल संसाधन, उद्यानिकी, वन विभाग, एमपीआ रडीसी के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक पंड्या द्वारा जनपद पंचायत के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची प्रदान करने, संबल योजना के तहत सर्वे कर पात्र व्यक्तियों का पंजीयन करने, पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि सहायता राशि रुपए 5000/- तत्काल संबधित परिवार को ग्राम पंचायतों द्वारा मुहैया कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

Leave a reply