अभिभाषक के साथ की मारपीट
उज्जैन | महाकाल थाना क्षेत्र में शिकायत को लेकर फरियादी अभिभाषक के साथ मारपीट की गई। महाकाल थाना पुलिस ने बताया हरिफाटक, महाकाल रोड पर शफी की मस्जिद के पीछे रहने वाले पूर्व शासकीय अभिभाषक एवं जिला शांति समिति के सदस्य शमीम एहमद खान के साथ भोला भवन के पीछे पुरुषोत्तम सोनी की गली कोट मोहल्ला में वहीं रहने वाले इमरान लाला पिता इकबाल लाला ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शमीम एहमद की शिकायत पर इमरान लाला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।