जोधपुर से रायपुर जा रही महिला का बैग चोरी:जीआरपी नागदा ने कार्रवाई के लिए शिकायत जयपुर भेजी
नागदा जीआरपी को कंट्रोल रुम इंदौर से सूचना मिली कि भगत कि कोठी ट्रेन पर B-1 की सीट 35 पर यात्रा कर रही महिला को अटेंड करना है। भगत की कोठी ट्रेन क्रमांक 20844 के शाम क़रीब 4 बजे नागदा आने पर सहायक निरीक्षक अवधेश तिवारी ने यात्री को अटेंड किया।
जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला यात्री संध्या मोहनानी पति राकेश मोहनानी ने जयपुर जीआरपी के नाम एक आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि जोधपुर से जयपुर के बीच उनका बैग चोरी हो गया है। बैग में एक लेपटॉप, समान और 6500 रुपए नकद थे। कुल कीमत 90000 रुपए का नुकसान होना बताया।
संध्या मोहनानी उम्र 41 वर्ष निवासी महावीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के दिए आवेदन को आगामी विवेचना के लिए जयपुर भेजा गया है।