एमए परीक्षा में 35 विद्यार्थियों एक जैसे नंबर, एटीकेटी
विक्रम विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित हुए परिणाम के बाद केपी कॉलेज देवास में एमए राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में अध्ययन करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने एक ही विषय में कम अंक देने का आरोप लगाया है। सभी विद्यार्थियों को राजनीति विज्ञान के इंटरनेशनल लॉ प्रश्न पत्र में दो से तीन अंक से रोक कर एटीकेटी दी गई है।
विक्रम विश्वविद्यालय में घोषित हो रहे परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में असंतोष है। आठ दिन पहले बीए बीएड के विद्यार्थियों ने कम अंक देकर एटीकेटी देने की शिकायत की थी। वहीं गुरुवार को देवास के केपी कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा परिणाम पर असंतोष जताया है।
अंबेडकर छात्र संगठन के छात्र नेता राम सोलंकी ने बताया कि एमए राजनीति विज्ञान विषय के अंतर्गत इंटरनेशनल लॉ के प्रश्न पत्र में केपी कॉलेज के करीब 35 से अधिक विद्यार्थियों को कम अंक देकर एटीकेटी दर्शाई है। सभी विद्यार्थियों को 5-7 अंक एक जैसे दिए गए है। इससे जाहिर है कि कॉपियां चेकिंग में कहीं न कहीं त्रुटी हुई है। विद्यार्थियों ने कुलसचिव डॉ.अनिल शर्मा को आवेदन देकर वापस से कॉपी जंचवाने की मांग की है। बाद में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से भी विद्यार्थी मिले थे। कुलसचिव डॉ.शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद यह तय किया है कि विद्यार्थियों की कॉपी देखी जाएगी। कहीं यह तो नही कि परीक्षक द्वारा त्रुटी की गई है। चेकिंग के बाद सारी स्थिति सामने आएगी। कॉपियां दिखवा रहे है।