व्यापारी के साथ धोखाधड़ी:थोक व्यापारी बनकर रुपए लिए और बिना माल दिए हो गया फरार
बिरलाग्राम नागदा के व्यापारी को एक व्यक्ति 8000 रुपए की चपत लगा गया। व्यापारी की सीसीटीवी फुटेज में कथित फर्जी थोक व्यापारी बिल बनाते नजर आ रहा है।
गवर्नमेंट कालोनी में स्थित यश किराना दुकान के संचालक सुशील खंडेलवाल के पास दोपहर एक बजे क़रीब एक व्यक्ति आया, जिसने अपने आप को थोक व्यापारी आरके ट्रेडर्स उज्जैन बताते हुए शक्कर, तेल आदि के भाव बताए।
इस पर दुकानदार ने शक्कर आदि का ऑर्डर दिया, जिसका बिल 16000 रुपए बनाए। दुकानदार ने 8000 रुपए दिए जिस पर कथित थोक व्यापारी ने बिल बनाकर दिया और कहा पास ही गाड़ी खड़ी है मैं ऑर्डर का माल लेकर आता हूं। जब पंद्रह बीस मिनट तक नहीं आने पर दुकानदार ने उसे ढूंढने का प्रयास किया पर वो नहीं मिला।
पुलिस की चेतावनी का असर नहीं
सुशील ने बिरलाग्राम पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। पुलिस द्वारा भी कथित थोक व्यापारी को फोन कर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद सुशील के पास कई बार फोन आया की अकाउंट नंबर देदो मैं पेमेंट डाल देता हूं।
अकाउंट नंबर देने के बाद भी पेमेंट वापस नहीं डाला गया। कथित व्यापारी का मोबाइल नंबर से पंकज डबाकर नाम सर्च हो रहा था और लोकेशन आलोट की आ रही थी। प्रभारी एस माथुर ने बताया की शिकायती आवेदन आया है। कार्रवाई की जा रही है।