प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से होंगे शुरू
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त
55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में कौशल आधारित रोजगारोन्मुखी एवं नवीन पाठ्यक्रम
शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ किए जायेंगे। इसके अनुसार समस्त प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में
आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से आधुनिकतम आई.टी. पाठ्यक्रम (Artificial Intelligence तथा Fintech
with A.I.) प्रारंभ किए जायेंगे। समस्त प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम संचालित
होंगे। रोजगार आधारित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों एवं सभी सामान्य
(शास.) विश्वविद्यालयों में प्रारंभ होंगे। वर्तमान में उज्जैन, जबलपुर एवं भोपाल स्थित शासकीय
विश्वविद्यालयों में बीएससी (एजी) पाठ्यक्रम संचालित हैं, ये पाठ्यक्रम प्रदेश के शेष सामान्य (शासकीय)
महाविद्यालयों में और शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में भी प्रारंभ किया जाएगा। विमानन संबंधी
पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर त्वरित कार्रवाई किए जाने को कहा गया है, इससे ये
पाठ्यक्रम अकादमिक सत्र 2024-25 से प्रारंभ होना संभव हो सके।