top header advertisement
Home - उज्जैन << “एक पौधा मां के नाम” अभियान अन्तर्गत होगा वृहद पौधारोपण

“एक पौधा मां के नाम” अभियान अन्तर्गत होगा वृहद पौधारोपण


उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा उज्जैन शहरी क्षैत्र में “एक पौधा मां के नाम” अभियान अन्तर्गत वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा जिसमें शहर के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

यह निर्णय लोक निर्माण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि इस वृहद पैमाने पर होने वाले पौधारोपण में 51 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं विभिन्न समाजों के संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं सहित प्रत्येक नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा। पौधारोपण के लिए शहर के विभिन्न स्थानों का चयन कर आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे है। अभियान पूर्व समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी जायेगी। बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल पौधारोपण स्थल बतायेंगे तथा सभी वर्गो को इस अभियान में जुड़ने की अपील करेंगे।

बैठक में प्रभारी अधिकारी उद्यान श्री आदित्य शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply