top header advertisement
Home - उज्जैन << एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी ने की वर्कशाप विभाग के कार्यो की समीक्षा

एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी ने की वर्कशाप विभाग के कार्यो की समीक्षा


उज्जैन- मंगलवार को वर्कशॉप विभाग की समीक्षा बैठक मान. एम.आई. सी सदस्यता एवं प्र. सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक यंत्री श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री कृष्णा भूरिया, प्र. परिवहन संचालन, श्री उमेश सिंह बैस उपस्थित रहें।

बैठक में वर्कशाप प्रभारी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी द्वारा उप सचिव म.प्र शासन, भोपाल के द्वारा ईलेक्ट्रिक बेस्ड वाहनों अंतर्गत पूर्व संचालित प्रकरण में इलेक्ट्रिक मिनी टीपर को क्रय किये जाने, जारी निविदा ैमसमबजपवद व िब्वदजतंबजवत वित जीम ूवता व िस्महंबल ॅंेजम क्नउचेपजम त्मउमकपंजपवद जीतवनही ठपवतमउमकपंजपवद, ठपवउपदपदह ंदक कपेचवेंस व ितमेपकनसं ूंेजम पद छंहंत चंसपां दपहंउ न्ररंपद. हेतु मद में निर्धारण किये जाने, सोलर बेस्ड मअ बींतहपदह ेजंजपवद स्थापित किये जाने, विभिन्न चौराहों पर वायु प्रदुषण कम किये जाने हेतु एयर प्यूरिफायर लगाये जाने, विभिन्न चौराहों एवं उद्यानों मे वाटर मिस्ट मशीन लगाये जाने, सिंगल सिटर मॉड्युलर टॉयलेट क्रय किये जाने, ट्रेक्टर माउण्टेड बैक हो अटैचमेंट क्रय किये जाने, वर्षा ऋतु के आगमन के चलते वर्कशॉप विभाग में कार्यरत चालक एवं अन्य कर्मचारियों के लिये रेनकोट वर्कशॉप विभाग के प्रचलित मद से क्रय किये जाने, वर्कशॉप विभाग में परिसर में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए डिपो परिसर के आस-पास की बाउण्ड्री पर टीन सेट से ऊचाई बढाये जाने हेतु, दैनिक कार्य की आवश्यकता को देखते हुऐ एवं प्रतिदिन की जा रही मांग अनुसार 06 नग ट्रेक्टर-ट्रॉली, 01 नग बैंक हो लोडर उद्यान विभाग हेतु क्रय किये जाने, कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुऐ अतिरिक्त ऑटसोर्स के माध्यम से मैन पॉवर से रखे जाने, निगम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर सी.एन.जी स्टेशन पंप लगाये जाने, छब्।च् के माध्यम से दो नग वाटर मिस्ट चलित मशीन क्रय किये जाने, 01 नग मिनी टीपर को घरों से गाय के लिये रोटी एकत्रित किये जाने हेतु परिवर्तन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a reply