विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने की उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा के आगामी 5 वर्षों की विकास योजना, प्रस्तावित कार्य और विज़न डॉक्यूमेंट पर मंथन
उज्जैन- सिंहस्थ 2028 के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन शहर में किये जाने वाले विकास, निर्माण एवं सौन्द्रर्यीकरण कार्यो के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एसडीएम श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग, यूडीए सीईओं श्री संदीप सोनी एवं नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, उघोग विभाग, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ली गई।