उज्जैन के कामाख्या मंदिर में नवचंडी अनुष्ठान, समापन पर कन्या भोज
उज्जैन- उज्जैन के शिप्रा तट पर रणजीत हनुमान के सामने प्रसिद्ध मां कामाख्या मंदिर में अम्बुबाची महापर्व के अवसर पर दशनाम जूना अखाड़े के श्रीमंत आनंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में नवचंडी अनुष्ठान किया गया।
मां कामाख्या मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुष्ठान के समापन पर बुधवार को संतों का सम्मान, कन्या भोज एवं भक्तों का भंडारा हुआ। अनुष्ठान के दौरान ब्राह्मणों ने पूजन-अर्चन किया व देवी का अभिषेक कर श्रृंगार के बाद महाआरती की गई। कार्यक्रम में महंत रामेश्वर दास, महंत भगवान दास महाराज सहित समस्त अखाड़ों के संत-महंत, पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री, महाकाल मंदिर के पुजारी बाला गुरु, तीर्थ पुरोहित आनंद गुरु, बंटी गुरु, लड्डू गुरु, राजा खत्री, संदीप बागड़ी, अंशुल शर्मा, उमेश एलानी सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए व भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।