top header advertisement
Home - उज्जैन << सॉफ्टवयेर इंजीनियर युवती से घर में छेड़छाड़

सॉफ्टवयेर इंजीनियर युवती से घर में छेड़छाड़


सॉफ्टवयेर इंजीनियर युवती से घर में छेड़छाड़

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ घर में पुताई का काम करे युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना में युवती ने परिजन और अन्य लोगों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के घर पर करीब तीन महीने से पुताई का काम चल रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि बुधवार को भाई-बहन दोनों काम पर चले गये थे। मम्मी दूसरे घर पर गई हुई थी। पुताई करने वाला सलमान और शाहरुख सुबह करीब 10.30 बजे काम पर आ गए थे। उस वक्त मैं घर पर अकेली थी। सलमान ने शाहरुख से कहा की तू नीचे काम कर ले, मैं ऊपर का काम देख लेता हूं। मै सलमान के साथ दीदी के कमरे में काम बताने के लिये गई। इस दौरान कमरे में पास ड्रेसिंग टेबल के पास खडी थी व सलमान वाशरूम में गया तभी मैने देखा की सलमान प्रायवेट पार्ट को दिखाते हुए मेरी और आया, कहने लगा कि क्या करना है और बुरी नियत से मुझे छुआ। तभी मैने उसे धक्का दिया और मैने मम्मी, भाई को फोन करके घटना के बारे में बताया। इसके बाद पड़ोसी को फोन करके घर आने के लिए कहा।

घटना के बाद घर के बाहर काफी भीड जमा हो गई। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी सलमान की जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया की युवती की रिपोर्ट में धारा 354 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश करेंगे।

Leave a reply