top header advertisement
Home - उज्जैन << दशहरा मैदान क्षेत्र में आराम कर रहे वृद्ध पर कार चढ़ाई, पैरों में चोट

दशहरा मैदान क्षेत्र में आराम कर रहे वृद्ध पर कार चढ़ाई, पैरों में चोट


छांव में आराम करने लेटे एक वृद्ध पर अज्ञात व्यक्ति ने कार चढ़ा दी। इससे उसके दोनों पैर में चोट आई है। मामले में माधवनगर थाना पुलिस को 80 वर्षीय आत्माराम पिता जगन्ननाथ निवासी ग्राम छायन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं दशहरा मैदान की तरफ मकान के पास छांव में आराम करने लेटा था, तभी अज्ञात चालक कार को तेजी से चलाते हुए लाया और मेरे दोनों पैरों पर चढ़ाकर निकल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply