top header advertisement
Home - उज्जैन << हफ्ता वसूली में भिड़े दो पक्ष मारपीट का वीडियो वायरल

हफ्ता वसूली में भिड़े दो पक्ष मारपीट का वीडियो वायरल


उज्जैन केडी गेट क्षेत्र में गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ युवक एक दुकान संचालक के साथ मारपीट कर रहे। इस बीच कुछ अन्य युवक आकर मारपीट में दखल देते है और बड़ी घटना होने से रोक देते है , दरअसल पूरा मामला जबरन शराब के लिए रुपए मांगने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने मारपीट करने वाले धर्म विशेष के युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

राजकुमार राणावत निवासी केडी गेट पर पास पान-मसाले की गुमटी संचालित करता है। बुधवार शाम करीब 5 बजे जूना सोमवारिया निवासी शाहनवाज उसकी दुकान पर आया और बोला कि मैं इस क्षेत्र का दादा हूं,शराब के लिए रुपए देने पड़ेंगे। रुपए नहीं देने पर शाहनवाज अपशब्द कहने लगा। मना करने पर उसने लात-घूंसों व पाइप से मारपीट शुरू कर दी। शाहनवाज के साथी भी आ गए और वे भी राजकुमार से मारपीट करने लगे। इसी बीच वंही खड़े हरीश मोटवानी व राहुल कहार ने आकर बीचबचाव किया। इस बीच शहनवाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पाइप से हमला कर दिया

घटना में राजकुमार को बाएं हाथ के कंधे व गर्दन पर चोट आई है। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हिंदूवादी संगठन के पुष्पेंद्र जैन, कपिल कसेरा, पार्षद गजेंद्र हिरवे, संदीप मालवीय आदि के हस्तक्षेप से पुलिस ने धारा 327, 294, 232 व 506 आदि में प्रकरण दर्ज किया।

Leave a reply