top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में अब तक 62.7 मिमी वर्षा, सबसे ज्यादा माकड़ौन में 41 मिमी दर्ज

जिले में अब तक 62.7 मिमी वर्षा, सबसे ज्यादा माकड़ौन में 41 मिमी दर्ज


िबछड़ौद | शारीरिक शिक्षा इन दिनों शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ पेशे का एक बढ़ता हुआ क्षेत्र है। यह न केवल किसी व्यक्ति के जीवन के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक विद्यार्थी की क्षमता और आत्मविश्वास के विकास में भी सहायता करता है। इसके अलावा, यह शारीरिक गतिविधियों की एक विस्तृत शृंखला में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करता है, जो महाविद्यालय के अंदर और बाहर उनके जीवन में महत्वपूर्ण है। उक्त विचार स्व. नागूलाल मालवीय, शासकीय महाविद्यालय घट्टिया में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी ) के तत्वाधान में कॅरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में डॉ. वीरेंद्र चावरे ने कही। विक्रम विश्वविद्यालय से आए विद्वानों ने अपने-अपने विषय को लेकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर डॉ. वंदना चुटैल, डॉ. वंदना डेविड, डॉ. रेखा सोलंकी, सुजानसिंह वर्मा, ओपी कटारा तथा कर्मचारी श्याम रावत, सरवन मालवीय, मनीष बैरागी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मनीष परमार ने किया। आभार डॉ. राजेश गौर ने माना।

Leave a reply