top header advertisement
Home - उज्जैन << अकादमी में आज पंचम मैजिक नाइट, आरडी बर्मन के सुमधुर गीत सुनाएंगे कलाकार

अकादमी में आज पंचम मैजिक नाइट, आरडी बर्मन के सुमधुर गीत सुनाएंगे कलाकार


उज्जैन | कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में गुरुवार शाम 7 बजे ख्यात फिल्म संगीतकार आरडी बर्मन के 85वें जन्मदिवस के अवसर पर पंचम मैजिक नाइट का आयोजन होगा। रिद्म क्लब के आयोजन के मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव, एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर ​नीरज सिंह व डॉ. सतिंदर कौर सलूजा होंगे। क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव कपिल यार्दे ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें देवेंद्र दुबे, अनुपमा दुबे, हेमंत व्यास, कपिल यार्दे, सोनाली सिंह, अनुभूति शर्मा, ख्वाहिश दुबे, सरिता कहार, नवतेज सिंह ठाकुर आदि कलाकारों द्वारा पंचम दा के संगीतबद्ध किए सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। संगीत संयोजन कपिल यार्दे का रहेगा। रिद्म अरेंजर जयेंद्र रावल होंगे।

Leave a reply