मंगलनाथ परिसर में पहले चरण में स्टोन क्लैडिंग का काम होगा
सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के क्रम में मंगलनाथ मंदिर में भी कई तरह के विकास व विस्तार के कार्य प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में पहले चरण में 10 करोड़ से अधिक की लागत से मंदिर परिसर में स्टोन क्लैडिंग का काम किया जाएगा।
बुधवार सुबह कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर यहां के प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सिंहस्थ 2028 के लिए मंदिर परिसर के कायाकल्प के लिए प्रस्तावित 20 करोड़ की लागत से जुड़े कामों की डीपीआर का अवलोकन किया। मंदिर के कायाकल्प के पहले चरण में 10.78 करोड़ की लागत से स्टोन क्लैडिंग कार्य किया जाएगा।
इसमें इंटरनल कॉलंस, शिखर, डोम, एक्सटीरियर फसाड तथा वर्तमान स्टोन क्लीनिंग कार्य की मरम्मत होगी। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी यूडीए को इन कार्यों की स्वीकृति संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही दूसरे चरण के प्रस्तावित कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान यूडीए सीईओ संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे, एसडीएम एलएन गर्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।