top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला अस्पताल की बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने में लगेंगे 57 लाख, पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट प्लान दिया

जिला अस्पताल की बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने में लगेंगे 57 लाख, पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट प्लान दिया


मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग समेत अस्पताल के अन्य भवनों को डिस्मेंटल किया जाएगा। इसके लिए 57 लाख के करीब राशि खर्च होगी। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर एस्टीमेट व डिस्मेंटल प्लान तैयार कर लिया है। भोपाल अनुमति के लिए एस्टीमेट भी भेज दिया गया है।

जिला अस्पताल की भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाना है, इसके लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 6 मंजिला मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग 700 ​करोड़ की राशि से किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले जिला अस्पताल की शिफ्टिंग व यहां के बिल्डिंगों को जमीदोंज किया जाना है। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल व सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की। इसके बाद 57 लाख रुपए के लगभग की राशि अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने में खर्च होने का आंकलन किया गया व एस्टीमेट तैयार कर अनुमति के लिए भोपाल भेजा है। दो-चार दिन में शासन से इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने के टेंडर जारी होंगे।

डायलिसिस, मरच्यूरी भवन व एक्स-रे के लिए टेंडर जारी होंगे सि​विल सर्जन डॉ. वर्मा ने बताया जिला अस्पताल की शिफ्टिंग चरक चिकित्सालय व माधवनगर अस्पताल में किए जाने के लिए शासन ने राशि स्वीकृत की। शिफ्टिंग कार्य के लिए भी टेंडर प्रक्रिया कराने जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने बताया कि सबसे पहले मरच्यूरी भवन बनेगा व डायलिसिस व एक्स-रे को चरक व माधवनगर में शिफ्ट किया जाना है, जिसकी तैयारी कर ली गई है। टेंडर जारी करवा रहे हैं व कार्य होते ही शिफ्टिंग ​हो जाएगी।

Leave a reply