top header advertisement
Home - उज्जैन << कुलपति ने कहा:कुछ नया करने व सीखने को मिलेगा

कुलपति ने कहा:कुछ नया करने व सीखने को मिलेगा


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार सुबह 10.30 बजे शिक्षा जगत ​के विद्वानों की मौजूदगी में होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय ने बताया कार्यशाला को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है व इस कार्यशाला के माध्यम से देशभर से आने वाले ​विद्वानों से शैक्षणिक जगत को लेकर संवाद में कुछ नया करने व सीखने को मिलेगा।

विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. चांदकिरण शिक्षाविद् दिल्ली, अशोक कड़ेल संचालक मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी व विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पांडेय समेत महर्षि पाणिनि ​संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सीजी विजयकुमार मेनन, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. खेमसिंह डहेरिया, प्रो. गिरीश नाथ झा वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग दिल्ली करेंगे। पहले दिन कार्यशाला में शिक्षा नीति 2020 व भारतीय ज्ञान प्रणाली को लेकर चिंतन, मनन व संवाद होगा। 28 जून शुक्रवार को समापन अवसर पर उक्त विद्वानों के अलावा प्रो. जड्डीपाल सचिव महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के आतिथ्य में होगा।

Leave a reply