आज सेठीनगर सहित 10 कॉलोनियों में सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली
उज्जैन | बिजली कंपनी ने फिर से कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के अंतर्गत फीडर व विद्युत लाइन पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सेठीनगर, वैशालीनगर, मंगल कॉलोनी, रवींद्रनगर, निर्माणनगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, अर्जुननगर व उदयन मार्ग आदि में गुरुवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री व उच्चदाब मेंटेनेंस प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत विद्युत लाइन में सुधार कार्य किया जाएगा। इस दौरान बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।