रतलाम होकर चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 09041/09042 उधना-छपरा-वडोदरा स्पेशल व 09029/09030 उधना-दानापुर-वडोदरा स्पेशल चलेगी। यह दोनों स्पेशल ट्रेन रतलाम रेल मंडल के रतलाम व नागदा होकर स्पेशल किराए के साथ चलेगी।
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया गाड़ी संख्या 09041 उधना छपरा स्पेशल 30 जून एवं 07 जुलाई रविवार को उधना से रात्रि 22 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.00/05.10, सोमवार) एवं नागदा (05.50/05.52) होते हुए मंगलवार सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09042 छपरा वडोदरा स्पेशल 2 एवं 9 जुलाई, मंगलवार को छपरा से दोपहर 12 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (14.00/14.02) एवं रतलाम (14.45/14.55) होते हुए बुधवार को 19 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा,कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर ठहराव दिया है। गाड़ी संख्या 09041 उधना छपरा स्पेशल सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी श्रेणी के कोच रहेंगे।
09029/09030 उधना-दानापुर-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09029 उधना दानापुर स्पेशल 29 जून शनिवार को उधना से 22 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.50/05.10) एवं नागदा (05.50/05.52) होते हुए सोमवार को 9.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 दानापुर वडोदरा स्पेशल 1 जुलाई सोमवार को दानापुर से 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (15.10/15.12) एवं रतलाम (16.00/16.10) होते हुए मंगलवार रात्रि 21 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है।
गाड़ी संख्या 09029 उधना दानापुर स्पेशल का सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशनों पर भी ठहराव दिया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।