वैश्य महासम्मेलन ने सेवा दिवस मनाया, पौधारोपण कर बांटे फल
उज्जैन- वैश्य महासम्मेलन की उज्जैन शहर इकाई ने मप्र अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। शहर प्रभारी शिवकुमार विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से पौधारोपण किया गया।
महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में जाकर मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी, महिला संभाग अध्यक्ष प्रगति मंगल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजय शाह, कमल कोठारी, महेश खंडेलवाल, सुनील गुप्ता, संजय सुगंधी, रवि गुप्ता, गीता गुप्ता, उषा बजाज, मधु कोठारी, मोनिका सेठी, राजश्री सुगंधी, मोनिका जैन सहित कई वैश्य बंधु उपस्थित थे।