top header advertisement
Home - उज्जैन << नर्सिंग छात्रों के भविष्य के प्रति सरकार संवेदनशील : श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा कर शीघ्र आयोजन के दिये निर्देश बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी और जीएनएम के छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएँ अगस्त माह तक होंगी नर्सिंग कोर्सेस के लगभग 1 लाख छात्र होंगे लाभान्वित

नर्सिंग छात्रों के भविष्य के प्रति सरकार संवेदनशील : श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा कर शीघ्र आयोजन के दिये निर्देश बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी और जीएनएम के छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएँ अगस्त माह तक होंगी नर्सिंग कोर्सेस के लगभग 1 लाख छात्र होंगे लाभान्वित


उज्जैन- उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में नर्सिंग कोर्स में वर्ष
2019-20 से वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संचालन कैलेंडर की वृहद् समीक्षा की। उप
मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिये कि
छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र परीक्षाओं का आयोजन कर परिणाम जारी किए जायें। परीक्षाओं
के आयोजन से बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी वर्ष 2019-20 के लगभग 20 हज़ार छात्र, वर्ष
2020-21 के 30 हज़ार छात्र, वर्ष 2021-22 के 10 हज़ार छात्र और वर्ष 2022-23 के 10 हज़ार छात्र
लाभान्वित होंगे। साथ ही जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हज़ार से
अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएँ अक्टूबर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी, सप्लीमेंटरी परीक्षाओं का आयोजन
जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a reply