आबकारी विभाग में 3 वाहनों की जरूरत निविदा 5 जुलाई तक आमंत्रित
उज्जैन- आबकारी विभाग के अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिये वर्ष 2024-25 अर्थात 31
मार्च 2025 तक के लिये तीन चारपहिया वाहनों की आवश्यकता है। इच्छुक टैक्सी परमिट वाले वाहन स्वामी/ट्रेवल
एजेन्सी या वाहन स्वामी अपने चारपहिया वाहन किराये पर लगाने के लिये निविदा 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे
तक बन्द लिफाफे में वाहन के समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा
कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन के कार्यालय में कार्यालयीन समय में आकर जमा कर सकते हैं। उक्त
कार्यालय से शर्तें एवं निर्बंधनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त निविदा 5 जुलाई को ही दोपहर 3 बजे
गठित समिति द्वारा खोली जायेंगी। निर्धारित अर्हता पूर्ण करने पर न्यूनतम निविदा राशि वाले वाहन स्वामी का
वाहन उपरोक्त अवधि के लिये अनुबंधित किया जायेगा। वाहन अनुबंधित करने सम्बन्धी समस्त अधिकार
सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन के रहेंगे।