नाले एवं नालियों को साफ और स्वच्छ रखना है तो नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण सख्ती से हटाने होंगे-निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक निगम आयुक्त ने किया नालों सफाई कार्य का निरीक्षण
उज्जैन- नाला-नालियों के ऊपर तक अतिक्रमण करते हुए नालों को बंद कर दिया गया है साथ ही बड़े नालों के ऊपर अवैध रूप से गुमटियां, ठेले इत्यादि रखकर अतिक्रमण करते हुए उन्हें भी बंद कर दिया गया है जिसके कारण सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती है एवं बारिश के समय जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। निगम द्वारा निरंतर ऐसे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा झोन क्रमांक 01 पिपलीनाका से लेकर गढ़ कालिका माता मंदिर पहुंच मार्ग तक निगम अमले द्वारा की जा रही कार्यवही का निरीक्षण किया गया। उक्त क्षैत्र में दुकानदारों, होटल व्यवसाईयों एवं रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर तक अतिक्रमण करते हुए किये गए अवैध निर्माण किया हुआ है जिससे निगम अमले द्वारा तोड़ा जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री पाठक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की नाले एवं नालियों के ऊपर अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे अतिक्रमणों को हटाने के लिए बिल्कुल भी समय ना लगे तत्काल ऐसे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश प्रसाद मालवीय, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे,स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान, गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार उपस्थित रहे