महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सार्वजनिक मूत्रालय पर गंदगी पाए जाने पर प्रभारी मेट को हटाने के दिये निर्देश
उज्जैन- महापौर मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया एवं उपायुक्त संजेश गुप्ता के साथ नीलगंगा, ऋषि नगर, देवास गेट आदि स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा ऋषि नगर क्षैत्र की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर मेट की सराहना की गई वहीं देवास गेट एवं कोयला फाटक के सार्वजनिक मूत्रालय पर सफाई व्यवस्था में गंदगी पाए जाने पर आयुक्त आशीष पाठक की उपस्थिति में राधा बाई चौहान प्रभारी मेट देवास गेट को मुख्यालय में एवं विकास गिरजे प्रभारी मेट को मूल पद पर किए जाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही दोनों स्थानों के दरोगा, स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी को भी सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने के शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए।
महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर संलग्न सफाई कर्मचारी एवम अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।