top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्म आरती कराने के नाम पर सूरत के बुजुर्ग श्रद्धालु से लिए 4200 रुपए, प्रकरण दर्ज

भस्म आरती कराने के नाम पर सूरत के बुजुर्ग श्रद्धालु से लिए 4200 रुपए, प्रकरण दर्ज


श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब सूरत से आए श्रद्धालु के साथ भस्मआरती कराने के नाम पर सुरक्षाकर्मी द्वारा धोखाधड़ी करते हुए 4200 रुपए लेने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा निवासी मंदिर कर्मचारी बंटी पिता मुकेश शर्मा ने इस मामले में ​शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने बताया कि सूरत निवासी 61 वर्षीय परितोष पिता महेंद्र दवे अपने परिवार के साथ 20 जून को दर्शन के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर आए थे। इस दौरान उन्हें निजी सुरक्षा एजेंसी का सुरक्षा गार्ड पवन उर्फ रोहित शर्मा मिला।

पवन ने ​बिना किसी परमिशन के भस्मआरती कराने के नाम पर अपने मोबाइल नंबर 7828780676 पर परितोष दवे से 4200 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। पवन ने उन्हें नंदी हॉल में बैठाकर भस्मआरती के दर्शन कराने का दावा किया था लेकिन पवन उन्हें भस्मआरती की लाइन में लगाकर चला गया और इसके बाद अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।

मामले में सुरक्षा गार्ड पवन को नौकरी से हटा दिया गया है। वहीं जांच के बाद बंटी शर्मा की ओर से शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई। शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ रोहित शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a reply