top header advertisement
Home - उज्जैन << तीर्थ पुरोहित महासभा युवा संगठन ने किया महाराज फिल्म का विरोध

तीर्थ पुरोहित महासभा युवा संगठन ने किया महाराज फिल्म का विरोध


उज्जैन | नए कोठी भवन में मंगलवार की सुबह 11 बजे अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमर डब्बावाला के नेतृत्व में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, पंडितों, पुजारियों द्वारा फिल्म महाराज का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर के नाम ध्यानाकर्षण सूचना पर दिया।

संगठन ने महाराज फिल्म में दिखाए सनातन और वैष्णव धर्म के विरोध एवं परंपरा के विरोध में जो फिल्मांकन के संबंध में कड़ी आपत्ति ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को ध्यान आकर्षण सूचना पत्र के माध्यम से धार्मिक संस्कृति पर हो रहे कुठाराघात की जानकारी दी। फिल्म बनाने वाले तो गलती कर ही रहे हैं किंतु फिल्म सेंसर बोर्ड भी आंखों पर पट्टी बांधकर के इस प्रकार की फिल्मों को हरी झंडी दे रहा है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. डब्बावाला ने सभी प्रकार के विकृति जनित घृणित कृत्यों को रोकने तथा भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन से इस संबंध में संज्ञान लेने का आग्रह किया है और यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की यदि कोई स्थिति बनती है तो उसका राष्ट्रीय स्तर पर विरोध होगा। इस दौरान युवा संगठन के पं. रूपम व्यास, पंकज दुबे, मनीष शास्त्री, प्रतीक जोशी, प्रतीक डंडावाला, गोलू तलवार वाला, अश्विन पंड्या, रविशंकर भट्ट, चेतन शास्त्री, परिवल शास्त्री, प्रवीण पंड्या आदि मौजूद थे।

Leave a reply