उत्तराखंड में कवि ओम व्यास ओम को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड
उज्जैन | कवि सम्मेलन समिति का वार्षिक अधिवेशन जिम कॉर्बेट उत्तराखंड में आयोजित किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय कुटुंब परिवार सम्मान स्व. ओम व्यास ओम को प्रदान किया गया।
समिति में वरिष्ठ कवि कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, हरिओम पंवार, सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर सहित करीब 150 कवियों की मौजूदगी में समिति ने पंडित ओम व्यास ओम को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया। यह अवार्ड टंडन फैमिली की ओर से दिया गया। कवि अशोक चक्रधर ने इस अवसर पर कहा कि ओम व्यास के प्रशंसकों में आम आदमी से लेकर अमिताभ बच्चन तक थे, वो एक सच्चे जन कवि थे।