तीन-तीन हजार की दो शिफ्ट में चलेंगे ई-रिक्शा, रूट पाबंदी नहीं, 1 जुलाई से व्यवस्था लागू होगी
1 जुलाई से तीन-तीन हजार की दो शिफ्ट (दिन व रात) में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट की पाबंदी नहीं रहेगी। मंगलवार को कार्तिक मेला ग्राउंड पर आरटीओ, यातायात और पुलिस अधिकारियों एवं ई-रिक्शा यूनियनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ई-रिक्शाओं के संचालन के लिए लॉटरी की गई।
दिन और रात की शिफ्ट के आधार पर ई-रिक्शा का कलर कोड भी तय किया गया है। दिन की शिफ्ट में चलने वाले ई-रिक्शा का कलर कोड लाल और रात की शिफ्ट में चलने वाले ई-रिक्शा का कलर कोड पीला रहेगा। शहर में करीब 6 हजार ई-रिक्शा चालक हैं। शिफ्टिंग की इस व्यवस्था से आधे ई-रिक्शा एक शिफ्ट में चलेंगे। इससे शहर में यातायात का दबाव कुछ हद तक कम होगा।
मंगलवार दोपहर कार्तिक मेला ग्राउंड पर लॉटरी सिस्टम से ई-रिक्शाओं के संचालन के चरण तय किए गए। आरटीओ संतोष मालवीय, कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया एवं दिलीपसिंह परिहार, महाकाल थाना प्रभारी अजयकुमार वर्मा के अलावा प्रशासन के अधिकारियों एवं ई-रिक्शा यूनियनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी की गई।