मंछामन आवासीय बिल्डिंग के पास नाले में सफाई के बाद भी गंदगी ही गंदगी
नगर निगम शहर में अभियान के चलते नाले और नालियों की सफाई करने के दावे कर रहा है। इस बीच ये फोटो जो नाला सफाई अभियान में हुए काम को दर्शा रहे हैं। यह मंछामन की आवासीय बिल्डिंग के पास इंदौर रोड से निकलने वाला बड़ा नाला है, जहां शहरभर का पानी इकट्ठा होता है लेकिन इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि इसकी सफाई नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता ने कहा सफाई तो सभी जगह की करवाई गई है, अगर यहां कोई परेशानी आ रही है तो नाले की स्थिति को दिखवाया जाएगा व सफाई करवाई जाएगी।