top header advertisement
Home - उज्जैन << कालभैरव मंदिर का 50 करोड़ से होगा कायाकल्प

कालभैरव मंदिर का 50 करोड़ से होगा कायाकल्प


सिंहस्थ-2028 के तहत होने वाले कार्य अब जमीन पर उतर सकेंगे। इसमें शहर से 6 किमी दूर स्थित कालभैरव मंदिर का कायाकल्प किया जाने के साथ में दर्शन व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। यहां फूड प्लाजा बनाया जाएगा और शिप्रा नदी पर बने घाट का रिनोवेशन होगा। मंदिर के दर्शन के लिए रूट डायवर्सन होगा।

अभी मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु और आम वाहन चालक एक ही सड़क से होकर जाते हैं, इस मार्ग को मंदिर के समीप से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि बायपास मार्ग से होकर आम वाहन चालक जा सके। मंदिर के मास्टर प्लान के तहत करीब 50 करोड़ के कार्य किए जाएंगे, जिन्हें सिंहस्थ के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।

स्मार्ट सिटी ने मंदिर में होने वाले ​विकास कार्यों को पूरा प्लान बनाया है, जिसके तहत कार्य किए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से वाहन पार्किंग बनाई जाएगी और बैरिकेडिंग कर दर्शन व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन के लिए जा सके। वर्तमान में मंदिर के सामने की ओर दर्शनार्थियों के लिए डोम बनाया जा रहा है और पुलिया का निर्माण होना है।

Leave a reply