top header advertisement
Home - उज्जैन << दुनिया का पहला एप, मंत्रों से होगा उपचार

दुनिया का पहला एप, मंत्रों से होगा उपचार


उज्जैन के रहने वाले पंडित विजय रावल ने 'मंत्र योग' नाम से एक ऐसा मोबाइल एप बनवाया है, जिसके जरिए 24 तरह की बीमारी, अन्य लक्षण या विकार को मंत्रों से ठीक किया जाएगा। यह एप सभी के लिए फ्री है। पंडित रावल का दावा है कि एप में मंत्रों से अवसाद, डायबिटीज, तनाव, अपच, मेंटल हेल्थ जैसी समस्या का समाधान भी किया जा सकेगा। यह एप दुनिया का पहल मेडिटेशन मंत्र एप है।

पंडित विजय रावल ने बताया कि आजकल की लाइफ स्टाइल में कई तरह के विकार हो रहे हैं। खासकर आजकल के छात्र जीवन में भी बीपी, डायबिटीज सहित कई ऐसे विकार हैं, जो बहुत कॉमन हो चुके हैं। मोबाइल भी अमूमन सभी के पास हैं। ऐसे में हमने मोबाइल और मंत्रों को जोड़कर इन विकारों को दूर करने का सोचा, इसलिए गूगल एप और IOS के लिए भी MANTRAYOGA नाम से एप बनाया है।

एप पहले पेज पर 24 कैटेगरी हैं। इसी में याददाश्त बढ़ाने के लिए, थकान, अपच, एंजाइटी, मधुमेह, एनर्जी बूस्टर, स्ट्रेस, अनिंद्रा, प्रिग्नेंसी, एंटी एज, ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, डिप्रेशन जैसे मुश्किल दिखने वाले विकारों को मंत्रों से ठीक करने का दावा किया गया।

Leave a reply