सावन में शनिवार-रविवार को भस्मारती वीआईपी दर्शन खत्म होगा:नेता, अधिकारी और मीडिया की जगह आम श्रद्धालुओं को परमिशन, अगले महीने लागू होगा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सावन महीने से पहले शनिवार-रविवार को भस्मारती में वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद होने जा रही है। कलेक्टर नीरज सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इसका उद्देश्य सावन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ दिलाना है। हालांकि इस पर मंदिर समिति की बैठक में आधिकारिक निर्णय बाकी है।
महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंच रहे हैं। शनिवार-रविवार को करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इनमें से करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भस्म आरती करना चाहते हैं, लेकिन लिमिटेड सीट होने से शामिल नहीं हो पाते।
महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि वीकेंड पर भीड़ अधिक रहती है। कुछ मंदिर में नए नियम लागू हुए हैं। उसी को देखते हुए शनिवार-रविवार को भस्म आरती में मिलने वाला वीआईपी दर्शन खत्म करने जा रहे हैं। अगले महीने यानी सावन से इसकी शुरुआत होगी।