श्री गंधे को पितृ शोक
श्री गंधे को पितृ शोक उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक और संस्कृतविद डॉ.गोविंद गंधे के पिताजी दत्तात्रय विनायक गंधे का स्वर्गवास 25 जून को इंदौर में हो गया । अंतिम यात्रा आज 26 जून को प्रातः 11 बजे उनके निज निवास: 72 कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, इन्दौर से निकलेगी और रामबाग मुक्तिधाम पहुंचेगी।उज्जैन का पहला कम्युनिटी रेडियो दस्तक 90.8 FM लोकनब्ज एवं दस्तक न्यूज़ परिवार आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता है
0000