top header advertisement
Home - उज्जैन << रेप की धमकी देने वाले छात्रों ने माफ़ी मांगी

रेप की धमकी देने वाले छात्रों ने माफ़ी मांगी


विक्रम विश्वविद्यालय के विद्योत्तमा गर्ल्स हॉस्टल में छात्रों के घुसने और धमकाने के मामले में अंतत: राजीनामा हो गया। मंगलवार को दोपहर में छात्राओं को माधवनगर थाने बयान के लिए बुलाया था। दिनभर की मशक्कत के बाद देर शाम को छात्रों ने थाने पर छात्राओं से माफी कर भविष्य में ऐसा नही करने का आश्वासन दिया। छात्राओं के माफ करने के बाद राजीनामा हो गया। इधर कुलगुरू ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से बात कर नई वार्डन को नियुक्त करेंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय के विद्योत्तमा गर्ल्स हॉस्टल में रविवार और सोमवार को छात्रों के समूह ने हॉस्टल के अंदर घुसकर वार्डन के सामने छात्राओं को धमकी दी थी। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार दोपहर में शिकायत करने वाली छात्राओं को थाने पर बयान के लिए बुलाया था। कुलगुरू अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाने पर छात्र और छात्राओं को समझाईश देने के बाद छात्रों ने थाने पर ही माफ मांगकर लिखित में माफीनामा दिया है। छात्राओं ने छात्रों को माफ करते हुए कार्रवाई नही की। वहीं कुलगुरू डॉ. पांडे ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल के लिए नई वार्डन रखने को लेकर छात्राओं से चर्चा कर निर्णय ले रहे है। मौजूदा वार्डन को हटा देंगे।

Leave a reply