top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने किया थाना घट्टिया और महिला थाना का औचक निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने किया थाना घट्टिया और महिला थाना का औचक निरीक्षण।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज दिनांक 25.06.24 को थाना घट्टिया व महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। दोनों थानों के समस्त रजिस्टर को चैक किया गया , शिकायत ज़मानत निरस्त के आवेदन पत्र,एफआईआर,हवालात, शस्त्रागार,रिकार्ड रूम तथा थाने में पेयजल व स्वच्छता को देखा गया बाद उपस्थित थाना प्रभारी महिला थाना श्री मुंशीलाल पंवार को लंबित मामलों को अतिशीघ्र निष्पादन करने तथा पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु थाना प्रभारी व थाने पर तैनात समस्त फोर्स को निर्देशित किया गया साथ ही थाना प्रभारी घट्टिया श्री राधेश्याम चौहान को कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही/उदासीनता बरतने पर लाईन अटैच किया गया साथ ही दोनों थानों पर उपस्थित आवेदकों से फीडबैक भी लिया गया।

Leave a reply