top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्योतिर्विद पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित 22 जून को महाकवि कालिदास जयंती समारोह मनाया गया - महापौर श्री टटवाल ने कहा ऐसे गरिमामय आयोजनों को और भव्य करना चाहिए - पद्मश्री डॉ. राजपुरोहित, पूर्व कुलपति शर्मा ने भी इसी दिन जयंती होना बताया - बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य किया तो विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया

ज्योतिर्विद पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित 22 जून को महाकवि कालिदास जयंती समारोह मनाया गया - महापौर श्री टटवाल ने कहा ऐसे गरिमामय आयोजनों को और भव्य करना चाहिए - पद्मश्री डॉ. राजपुरोहित, पूर्व कुलपति शर्मा ने भी इसी दिन जयंती होना बताया - बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य किया तो विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया


उज्जैन- स्व. पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित द्वारा प्रमाणित तिथि 22 जून को कालिदास जयंती समारोह त्रिवेणी संग्रहालय में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं बटुकों ने स्वस्ति वाचन, मां सरस्वती, कवि कालिदास एवं पंडित ज्योतिषाचार्य मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 
नृत्य सिद्धा अकादमी की बालिकाओं ने गणेश वंदना एवं शिव स्तुति की जोरदार नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ने समारोह को संबोधित कर कहा कि कवि कालिदास को लेकर दो-दो कार्यक्रम होना हमारे लिए गरिमा की बात है। हमें सभी आयोजनों को सहयोग करना चाहिए और इन्हें भव्य पैमाने पर करने के लिए आयोजकों को प्रेरित करना चाहिए। पूर्व कुलपति बालकृष्ण शर्मा ने 22 जून को ही कवि कालिदास की जयंती मनाना उचित बताते हुए कहा कि पंडित मोरेश्वर शास्त्री जी द्वारा निकाली गई तारीख में कोई संशय ही नहीं है। यह बिल्कुल प्रमाणिक है। पद्मश्री डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित ने कहा कि सन 1984 में जब कवि कालिदास की जयंती का प्रथम आयोजन मां गढ़ कालिका के प्रांगण में रखा गया था वह भी 22 जून की तारीख को ही हुआ था। उस आयोजन में वे स्वयं भी उपस्थित हुए थे। विशेष अतिथि के रूप में रमेशचंद्र शर्मा, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत भी समारोह में मौजूद थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित रविंद्र दीक्षित, उपाध्यक्ष उपेंद्र दीक्षित, अनूप कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष शरदचंद्र व्यास, सचिव डॉ. महेश त्रिवेदी, आयोजन समिति सदस्य पंडित संतोष पंड्या, राजेश त्रिवेदी, उमाकांत शुक्ल, डॉ. पवन वेद, ज्ञानेश दुबे, श्रीमती अत्रे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। नृत्य निर्देशिका श्रीमती ऋतु शुक्ला एवं नीरज कुशवाह के संयोजन में अतिथियों ने मंच से विभिन्न स्पर्धा में विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किए। कार्यक्रम में पंडित राजेश त्रिवेदी ने संस्था को इस आयोजन के लिए अपनी ओर से 5001 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। संचालन डॉक्टर देवेंद्र जोशी ने किया व आभार पंडित विकास शर्मा ने माना। कार्यक्रम में समिति के गिरीश अवस्थी, शैलेंद्र जोशी, वीरेंद्र त्रिवेदी, महेंद्र उपाध्याय, सुरेंद्र मान प्रिय, चितरंजन दीक्षित, अपूर्व दीक्षित, अंकित व्यास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Leave a reply