जनसमस्याओं का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया निराकरण जनसुनवाई में आये बसंत शर्मा के पुत्र को कलेक्टर द्वारा तत्काल रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई
उज्जैन-कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।
पंवासा निवासी बसंत शर्मा ने आवेदन दिया कि उनके बच्चे को सुनाई नहीं देता है तथा उसका इलाज इन्दौर में चल रहा था। पुत्र के कान के ऑपरेशन के पश्चात उसे सुनने के लिये मशीन प्रदाय की गई, परन्तु वह गिरने से टूट गई है। मशीन की बैटरी महंगी होने के कारण आवेदक नई क्रय करने में असमर्थ है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर तत्काल आवेदक को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने के निर्देश दिये।
घट्टिया निवासी अभय कुमार ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया में स्थित है। भूमि का सर्वे नम्बर रिकार्ड में गलत दर्ज किया गया है, अत: आवेदक की भूमि के नक्शे में ऑनलाइन सुधार किया जाये तथा मूल नक्शे के आधार पर भूमि का बटांकन किया जाये। इस पर एसडीएम घट्टिया को तत्काल कृषि भूमि का रिकार्ड सुधरवाये जाने के निर्देश दिये गये।
ग्राम लेकोड़ा तहसील उज्जैन के सभी ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा वर्षाकाल के दौरान पानी की निकासी करने वाले नाले पर मुरम डाल दी गई है। इस वजह से आगामी दिनों में बारिश के दौरान पानी लोगों के घरों और खेतों में आयेगा और स्थानीय निवासियों को बहुत असुविधा होगी। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।