top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही

अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही


उज्जैन- कलेक्टर महोदय श्री नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री
राजनारायण सोनी  के मार्गदर्शन मे आबकारी दल ने  दिनांक 24.06.2024 को वृत्त बड़नगर (ब)में प्रभारी
अधिकारी   वंदना मोरी * को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी दल  बड़नगर &quot;ब&quot; द्वारा
ग्राम बडगारा खेत में बने रिहायशी मकान में उपस्थित पंचान के समक्ष तलाशी लेने पर  (1) गत्तों  की
130 पेटियो में,  देशी मदिरा प्लेन, प्रत्येक पाव की धारीता 180ml (2)  लंदन प्राईड विहसकी 25 पेटी
,प्रत्येक पाव की धारिता 180ml(3) गोवा विहसकी 30 पेटी, प्रत्येक पाव की धारीता180ml ( 4) लंदन प्राईड
वोदका 4 पेटी, प्रत्येक पाव की धारिता 180ml (5) बोल्ट बीयर केन 11 पेटी 500ml, कुल बरामद
मदिरा=200 पेटी ।बल्क लीटर कुल 1822.56 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई , जिसे कब्जे आबकारी
लिया गया |जिसकी कुल अनुमानित  कीमत 9,27,260/ रुपये है |वृत्त प्रभारी वंदना मोरी आबकारी
उपनिरीक्षक द्वारा आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल जायसवाल निवासी बडगारा थाना बडनगर तहसील
बड़नगर के विरुद्ध म.प्र.  आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल  भेज गया एवं प्रकरण
विवेचना में लिया गया|उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी  आरक्षक प्रेम चंद जटिया, आरक्षक आदित्य राज
नागर, अनिल मेंडेरिया, ज्योति आदि सम्मिलित रहे जिले में ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |

Leave a reply